Surprise Me!

Yash Dayal ने किस लड़की का किया यौन शोषण और मारपीट, Ghaziabad Police जांच में जुटी | वनइंडिया हिंदी

2025-06-29 111 Dailymotion

Yash Dayal: यश दयाल (Yash Dayal) IPL चैंपियन RCB के तेज गेंदबाज पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। गाजियाबाद के इंद्रापुरम में रहने वाली एक युवती ने ऑनलाइन पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई है। यूपी (UP CM Portal) के मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (IGRS) और महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर 14 जून 2025 को शिकायत दर्ज की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने पर उसने सोशल मीडिया पर अपनी बात साझा की, जिसमें चैट, स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल और तस्वीरों जैसे सबूतों का जिक्र किया। गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और मुख्यमंत्री कार्यालय ने 21 जुलाई 2025 तक रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने अभी तक यश दयाल से पूछताछ की पुष्टि नहीं की है, और न ही दयाल या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है।

#yashDayal #YashDayalcase #ghaziabadpolice # #RinkuSingh

Also Read

शादी का वादा, फिर धोखा! यश दयाल पर महिला ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, CM से इंसाफ की गुहार :: https://hindi.oneindia.com/news/sports/cricket/yash-dayal-accused-of-physical-violence-misleading-woman-with-promise-of-marriage-know-all-details-1327637.html?ref=DMDesc

पांच छक्के खाने वाले यश दयाल को लेकर मचा बवाल, सरेआम आकर कहा- मुझसे गलती हो गई, माफी मांगता हूं.. :: https://hindi.oneindia.com/news/sports/cricket/yash-dayal-denies-posting-islamophobic-cartoon-on-instagram-make-big-drama-on-social-media-779032.html?ref=DMDesc